चांडिल बीईईओ ने दो शिक्षिका को प्रस्सतिपत्र देकर किया प्रोत्साहित


चांडिल (भास्कर मिश्रा) : चांडिल प्रखंड अंतर्गत चांडिल बीआरसी में प्रखंड के तमाम प्रधानाध्यापक एंव प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के बीच होनेवाले मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस दौरान गुरुगोष्ठी में विद्यालयों में संचालित एमडीएम, शिक्षकों द्वारा बनाये जा रहे बायोमेट्रिक उपस्थिति, ई-कल्याण, छात्राओ के बीच साइकिक का वितरण आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। एंव शिक्षकों को कई तरह के दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के बाद बीईईओ दिनेश कुमार दंडपात द्वारा प्रखंड ही नही प्रदेश स्तर पर बच्चों को विभिन्न माध्यमों से भागीदारी कराकर प्रथम व द्वितीय स्थान लाकर नाम रोशन कराने के लिए कल्याणपुर स्कूल के शिक्षिका पूनम खेश एंव स्वच्छता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कस्तूरवा गांधी विद्यालय चांडिल की शिक्षिका निर्मला महतो को प्रस्सति पत्र एंव शोल देकर प्रोत्साहित किया। इस दौरान दोनों शिक्षिकाओ ने अपना जीवन और लक्ष्य के बारे में भी वहा उपस्थित शिक्षकों के साथ साझा किया एंव एक गुरु का अपने शिष्य के प्रति किस तरह का सहयोग व जिम्मेदारी होना चाहिए उसे साझा किया। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चांडिल दिनेश कुमार दंडपात, प्रखंड के बीआरपी कंचन पात्र, एमआईएस कोडिनेटर सचिन महतो, वरिष्ठ शिक्षक शम्भू सिंह, तापस दाँ, कार्तिक महतो, सीआरपी नारायण उपाध्याय सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
    चांडिल BRC, गुरुगोष्ठी में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिका।

Post a Comment

0 Comments