चांडिल रथयात्रा को लेकर अनुमंडल भवन में हुई शांति समिति की बैठक, कई समस्याओ पर चर्चा


चांडिल (भास्कर मिश्रा) : सरायकेला जिला अंतर्गत चांडिल अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सोमवार की सुबह 11बजे से एसडीओ विकास कुमार राय की अध्यक्षता में अनुमंडल अंतर्गत होने वाले रथयात्र की तैयारियों को लेकर शांति समिति की एक बैठक की गई। बैठक में मुख्यरूप से जर्जर सड़क और रथयात्रा के मार्ग में बाजार के मुख्य सड़क पर बहते गंदी नाले के बदबूदार पानी का मुद्दा जोर शोर से उठाया गया। वही बैठक में उपस्थित जूना अखाड़ा के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती ने रथयात्रा के दौरान होने वाली सभी समस्याओं से एसडीओ विकास कुमार को अवगत कराया जिसे एसडीओ ने सूचीबद्ध करते हुए आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा। साथ ही बैठक में उपस्थित चारो प्रखंड के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दे दिए गए।

अब देखना यह है कि रथयात्रा के पूर्व चांडिल की जर्जर सड़कों एंव सड़क पर बहते नाले की बदबूदार पानी की निकासी व नालियों की सफाई होती है या भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के संग जर्जर सड़क के उसी बदबूदार दूषित पानी से होकर अपने मौसीबाड़ी पहुंचते है। हालांकि उक्त समस्याओं को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने अपनी मंसा स्पष्ट किया कि जब तक चांडिल बाजार समति अपने स्तर पर या बाजार क्षेत्र के स्थानीय दुकानदार नहीं चाहेंगे, उनके दुकान के आगे की नाली को साफ करना और प्रयास करे कि नाली के दूषित पानी सड़कों पर न बहे, तब तक प्रशासन केवल सुझाव ही दे सकता है या लिखित आवेदन मुझे मिले तो कानून सम्मत जो भी कार्यवाही होगी हम करेंगे, जिससे सभी को दिक्कत होगी इसलिए निर्णय दुकानदार और बाजार वासियों को ही लेना है। बैठक में महंत इन्द्रानंद सरस्वती, मधुसूदन गोराईं, रजिया सुल्ताना, प्रभात पोद्दार, चांडिल नीमडीह इंचागठ बीडीओ, चांडिल थाना प्रभारी दिलसोन विरूवा, कपाली थाना प्रभारी सोनू कुमार, चांडिल सीएचसी प्रभारी सोमेन्द्र हांसदा, फायरब्रिगेड, बिजली विभाग समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।



  लोगों के मन में अब भी संशय बरकरार रह गया कि क्या महाप्रभु जगन्नाथ जी की रथ भक्तजनों को दूषित पानी से होकर ही खींचना पड़ेगा। उक्त विषय को लेकर प्रशासन की ढुल-मूल रवैये से स्थानीय लोगों में खूब नाराजगी देखी जा रही है। वहीं बैठक में उपस्थित पारडीह काली मन्दिर के महंत विद्यानंद सरस्वती ने रथ यात्रा के दौरान होने वाली सभी समस्याओं से अवगत कराया जिसे एसडीओ श्री राय ने सूचीबद्ध करते हुए आने वाले रथ यात्रा की त्यौहार में किसी प्रकार की कोई अड़चन न आए इसे लेकर सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में महंत इन्द्रानंद सरस्वती, मधुसूदन गोराईं, रजिया सुल्ताना, प्रभात पोद्दार, समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments