चांडिल (भास्कर मिश्रा) : बीते मंगलवार की देर रात चांडिल अनुमंडल कार्यालय परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में एक व्यक्ति द्वारा हनुमानजी की मूर्ति के साथ तोड़-फोड़ कर मूर्ति को छतिग्रस्त कर दिया जिसकी सूचना पाकर चांडिल थाना प्रभारी दिलासोन बिरुवा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जाँच शुरू करी। इधर सूचना पाकर अमित कुमार अपराधी को गिरफ्तार करने गए तो उनपर पथराव शुरू कर दिया गया जिससे अमित कुमार चोटिल हो गए। जिसके बाद थाना प्रभारी वहाँ पहुँचकर गंगाडीह निवासी लूलू सरदार को गिरफ्तार किया गया। बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया। बता दे कि मंगलवार का दिन हिंदुओं एंव हिन्दू आस्था के लिए बुरा दिन साबित हुआ। जहाँ एक तरफ जम्मू कश्मीर के पालगाम में 27 हिन्दुओ को पूछ पूछ कर गोली मार दी गई वही दूसरी तरफ चांडिल अनुमंडल परिसर में स्थित हनुमान मंदिर को निशाना बनाया गया एंव मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जबकि अनुमंडल कार्यालय परिसर में ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओर अनुमंडल पदाधिकारी, चांडिल का आवास भी स्थित है। बावजूद इसके अपराधियो में बिना भय के इस तरह की घटना को अनजाम देना चिंता का विषय है। हालांकि चांडिल पुलिस द्वारा तत्काल ही उक्त घटना पर कार्यवाही करते हुए दोषी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


0 Comments