शिक्षकों ने 62वर्ष सेवा करने सहित अपने कई मांगो को लेकर झारोटेफ ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

चांडिल (भास्कर मिश्रा) झारखंड ऑफिसर टीचर्स एंप्लॉई फेडरेशन के तत्वाधान में राज्य के सरकारी कर्मचारियों के हितार्थ ज्वलंत मांगों को लेकर शुक्रवार से प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत सिंह एवं राज्य कमेटी के नेतृत्व में राज्य अंतर्गत समस्त जिलों में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत किया गया। इसके अंतर्गत सरायकेला जिला अध्यक्ष संतोष कुमार महतो एंव जिला सचिव जवाहरलाल महतो के नेतृत्व में भी हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत हुई। बता दे कि हस्ताक्षर अभियान का उद्देश्य कर्मचारियों के ज्वलंत एवं न्याय उचित मांग से सरकार को अवगत कराने हेतु सामूहिक ज्ञापन सोपाना है।

 इस निमित JHAROTEF के द्वारा प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक के चरणबद्ध कार्यक्रम का शेड्यूल भी जारी किया गया। संगठन के द्वारा वर्तमान सरकार के समक्ष अपने चार्टर्ड ऑफ डिमांड के प्राथमिक मांगों को रखा गया है जिसमें *शिक्षक संवर्ग* को अन्य राज्य कर्मियों की भांति *MACP* का लाभ प्रदान करना, राज्य कर्मियों के *सेवानिवृति की उम्र को  62* वर्ष करना एवं केंद्रीय कर्मचारियों की भांति राज्य कर्मियों को *शिशु शिक्षण भता* का लाभ देना प्रमुख है।

  इस संदर्भ में जिला अध्यक्ष संतोष कुमार महतो एवं जिला सचिव जवाहरलाल महतो ने कहा कि झारखंड सरकार ने  पिछले कार्यकाल में राज्य कर्मियों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जिससे स्पष्ट है कि वर्तमान सत्तारूढ़ दल राज्य कर्मियों के हित पर काम करने को लेकर सकारात्मक है। शिक्षक संवर्ग को MACP सहित कई मुद्दों को सत्ता रूढ़ दल ने अपने घोषणा पत्र में भी प्रमुखता से रखा था। अब समय आ गया है कि माननीय मुख्यमंत्री जी अपने घोषणा पत्र को जल्द लागू करें। झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के पिछले कार्यकाल को देखते हुए राज्य कर्मियों को पूर्ण विश्वास है कि वह राज्य कर्मियों के ज्वलंत एवं न्याय उचित मांगों पर यथाशीघ्र निर्णय ले लागू करने की दिशा में पहल करेंगे। वही प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार महतो ने कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि संगठन द्वारा पांच चरणों में कार्यक्रमों की घोषणा की गई है इसके प्रथम चरण में 7 फरवरी से 28 फरवरी तक समस्त राज्य कर्मियों के मध्य राज्य कर्मियों के  ज्वलन्त मुद्दा के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। अगले चरण में यह हस्ताक्षरित ज्ञापन अलग-अलग माध्यमों से माननीय मुख्यमंत्री जी को भेजी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments