क्रिस्टल मेटाफॉर्म प्रा0 ली0 को आवंटित लीज को रद्द करने और जल,जंगल,जमीन पर भूमाफियाओं की नजर का किया गया विरोध

 

चांडिल CO कार्यालय पे धरना देंते ग्रामिन
चांडिल : प्रखण्ड अंतर्गत NH33 सड़क किनारे स्थित जरियाडीह के ग्रामीणों ने जरियाडीह में लगाये जा रहे क्रिस्टल मेटाफॉर्म प्रा0 ली0 के मालिक द्वारा जमीन माफियो से मिलकर गलत तरीके से कराए गए लीज को अविलम्भ लीज आवंटन रद्द करने की मांग को लेकर मंगलवार को चांडिल अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन से पहले सभी ग्राम वासियों ने चांडिल गोलचक्कर से रैली निकालकर जमीन माफिया, बिचौलिया ओर कम्पनी प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाते हुए चांडिल प्रखण्ड कार्यालय पहुंचे, वहा भी नारा के माध्यम से अपनी हक की आवाज को बुलंद किया। इस दौरान राम हांसदा ने बताया कि चांडिल अंचल के जरियाडीह में भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013, पेशा अधिनियम 1996, सीएनटी एक्ट 1908, दलमा इको सेंसेटिव जोन में निहित प्रावधान का उलंघन कर प्रस्तावित क्रिस्टल मेटाफॉर्म प्रा0 ली0 कंपनी को भूमाफियाओं द्वारा उच्च पदाधिकारियों से मिलीभगत कर जमीन को लीज पर आवंटन कर दिया गया है जिसका आज हमसभी मिलकर विरोध करते है और आवंटित लीज और पूर्ण योजना को रद्द करने की मांग हेमन्त सोरेन सरकार से करते है। धरना प्रदर्शन के पश्चात चांडिल अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ठ के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में जरिया थाना संख्या 272, खाता संख्या 79 के 4.31 एकड़ भूमि का उपायुक्त के द्वारा क्रिस्टल कंपनी के नाम पर अवैध रूप से लीज आवंटन रद्द करने की मांग की गई है। लीज आवंटन रद्द नहीं करने पर आंदोलन को और तीव्र करने की चेतावनी दी। इस मौके पर JMM के जिला सचिव बुधेश्वर मार्डी, रविंद्र सिंह, सुरेश हांसदा, कुमार चंद्र मार्डी, शैलेन्द्र हांसदा, राम हांसदा, बाबूराम सोरेन, गोकुल हेम्ब्रम,,करमु मार्डी, कपूर बागी आदि सेकड़ो ग्रामीण शामिल थे।
CO को ज्ञापन सौंपते हुए


चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments