रामगढ़:- लव-जिहाद के मामले में झारखंड के रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी अंतर्गत भेलगढ़ा में छापेमारी करने पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया ग्रामीणों ने यूपी पुलिस की इनोवा कार (यूपी45 एएल 3454) का शीशा तोड़ दिया पुलिस के साथ हाथापाई की चालक के साथ मारपीट की इससे छापेमारी दल में शामिल एक महिला पुलिस भी चोटिल हुईं सभी पुलिस कर्मी सादे लिबास में थे परिचय पत्र दिखाने पर भी भीड़ कुछ समझने को तैयार नहीं थी इस बाद आरोपित वहां से भाग निकले हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपित एक युवक हैदर हुसैन पिता जुम्मन अंसारी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
साथ ही आरोपित युवक के तीन रिश्तेदारों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है गुरुवार की देर शाम तक युवती की बरामदगी नहीं हो पाई है जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की एक लड़की व हजारीबाग जिले के बड़कागांव निवासी हैदर हुसैन के बीच प्रेम-संबंध था लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक के बहकावे में लड़की अपने घर से भाग निकली लड़की के परिजनों ने आजमगढ़ जिला पुलिस कप्तान के समक्ष न्याय की गुहार लगाई पुलिस ने भी इसे काफी संवेदनशील मामला माना। उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार युवती और युवक की तलाश कर रही थी यूपी पुलिस लापता युवती की बहन के साथ रामगढ़ जिले में पहुंची।

0 Comments