ईचागढ़ स्थित स्कूल में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चुराया गया सामान भी बरामद


प्रेस वार्ता करते DSP चांडिल

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बामुंडी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में विते दिनों हुई चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए मामले में शामिल तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार,साथ ही पुलिस ने स्कूल से चुराए गए सामानों को भी बरामद कर ली।वही उक्त मामले का खुलासा करते हुए चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 23 जून को बामुंडी स्थित मध्य विद्यालय में चोरों ने चोरी घटना को अंजाम देते हुए स्कूल में रखें कीमती सामानों को चुरा लिया था, जिसके बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर विशेष छापामारी टीम बनाकर कार्रवाई शुरू की गई ,जिसके बाद पुलिस ने 4 दिन के अंदर ही चोरी मामले का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपी विष्णु लोहार ,सुकलाल महतो, और गोलक महतो को गिरफ्तार किया है ,पुलिस ने इनके पास से चुराए गए समान टेबलेट, फिंगर प्रिंटर ,टेबल फैन, हारमोनियम, स्कूल बैग, केलकुलेटर आदि कीमती सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने चोरी मामले में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments