कपाली में अज्ञात अपराधियों ने होटल मालिक को गोली मार की हत्या, पुलिस जांच में जुटी.

 

चांडिल : सरायकेला जिला के चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी के हसाडुंगरी निवासी शमीम अहमद जो होटल मालिक भी है को अज्ञात अपराधियों ने शनिवार देर रात गोली मार दी।  घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे। इधर गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोस के रहने वाले तनवीर आलम जब घर से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि शमीम अहमद घायल अवस्था में जमीन पर पड़े हुए हैं। आनन-फानन में शमीम अहमद को इलाज के लिए ब्रह्मानंद अस्पताल ले जाया गया वहां संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सभी ने समीम को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच जमशेदपुर ले गए जहां डॉक्टरों ने शमीम अहमद को मृत घोषित कर दिया। तनवीर आलम के अनुसार गोली शमीम अहमद के सिर में लगी थी। तनवीर ने बताया कि शमीम अहमद यहां से पूर्व में चेपापुल में रहते थे वह कुछ माह पहले ही हसाडूंगरी में शिफ्ट हुए थे। और यहां होटल चला कर अपना और अपने परिवार का जीविका चला रहे थे।


सूत्रों के अनुसार शमीम अहमद रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था इसी दौरान किसी ने उन्हें आवाज देकर रोका फिर पास आकर सामने से गोली मार दी। जिसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। वहीं दूसरी तरफ शमीम अहमद को गोली किसने मारी यह किसी को पता नहीं चला। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर अनुसंधान शुरू कर दी है वही अपराधी के धरपकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

0 Comments