मुम्बई के मशहूर ताज होटल में हमले संबंधी झूठे फोन काल से मचा हड़कंप

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के मशहूर होटल ताज में शनिवार को हमले संबंधी झूठे फोन काल से हड़कंप मच गया।

झूठे फोन कॉल के बाद होटल की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई. लेकिन कालट्रेसिंग के बाद पता चला कि यह झूठा काल सातारा जिले के कराड क्षेत्र से किया गया था।इसके बाद ताज होटल के सुरक्षाकर्मियों ने राहत की सांस ली।

इस संबंध में कोलाबा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कुसुम वाघमारे ने बताया कि शनिवार दोपहर में होटल के लैंडलाइन पर हमले संबंधी फोन आया था। इस फोन काल की जानकारी होटल के ऑपरेटर ने तत्काल मुंबई पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने बम निरोधक टीम के साथ होटल की गहन तलाशी ली।

वही दूसरी तरफ पुलिस ने मामले की छानबीन भी शुरू कर दी। पुलिस की छानबीन में पता चला कि यह धमकी भरा काल सातारा जिले के कराड से एक 14 वर्षीय बच्चे ने मोबाइल फोन से किया था। कराड पुलिस द्वारा बच्चे और उसके मां-बाप से इस फोन कॉल के बारे में पूछताछ कर रही है।

उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 2008 को भी होटल ताज पर आतंकी हमला हो चुका है। 

Post a Comment

0 Comments