चांडिल वेक्सीनेशन सेंटर में कई दिनों से नही है बिजली, स्वास्थ्यकर्मी व लाभुकों को हो रही परेशानी

परेशान लाभुक

चांडिल : चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्यय केंद्र के पास बनाई गई अस्थाई टीकाकरण केंद्र में 18 से 44 ओर 45 वर्ष से ऊपर के लाभुकों को भारी अव्यवस्था में कोरोना का वैक्सीन लगाया जा रहा है। प्रशासन के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 7 दिनों से उक्त टीकारण केंद्र पर बिजली सप्लाई पूरी तरह बाधित है जिसका शिकायत कई बार किया गया। मगर आजतक बिजली सप्लाई सुचारू नही हो सकी। लिहाजा बिजली के अभाव में इस उम्मस भरी गर्मी में ही तमाम टीका कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मियों ओर लाभुक को रहना पड़ रहा है। इसी तरह लाभुकों को टीका लगने के बाद ओजरबेशन में रहने को बोला जा रहा, जिससे कई लाभुक उम्मस भरी गर्मी के कारण टिका लेकर तुरन्त केंद्र से चले जा रहे है तो कई मन मार कर वही बैठ रहे है। इससे एक और स्वास्थ्य कर्मियों को तो दूसरी ओर लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली नहीं रहने से टीकाकरण केंद्र में भारी उमस है। कर्मियों का कहना है पिछले 7 दिन से यहां पर बिजली नही है। इधर इस संबंध में जब चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सोमेंद्र हांसदा से बात की गई तो उन्होने बताया कि टीकाकरण जिस भवन में हो रहा है व स्वास्थ्य विभाग का नहीं है अतः वहां बिजली की व्यवस्था सुचारू कराने के लिए हमने चांडिल बीडीओ नूतन कुमारी से आग्रह किया है। वही जब बीडीओ से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी चांडिल स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के द्वारा मुझे दी गई है। मैंने तत्काल ही चांडिल बिजली विभाग के एसडीओ से उक्त टीकाकरण केंद्र पर बिजली की समस्या को दूर करने का आग्रह किया है जल्द ही बिजली की समस्या दूर कर दी जाएगी। आज जब बिजली विभाग के केे एसडीओ से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि खंभे से सप्लाई तार में ही खराबी है स्वास्थ्यय विभाग अगर तार खरीद कर देंगे तो बिजली सप्लाई चालू हो जाएगी। क्योंकि बिजली विभाग कबर तार नहीं देते। इस तरह देखा जाए तो सभी अपना अपना पल्ला झाड़़ रहे जिसका खामियाजा स्वास्थ्यय कर्मी टीका लेनेेे आए लाभुक भुगत रहे है।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments