इंचागढ़ की पाटपुर से चितरी गांव तक पक्की सड़क बनाने को लेकर सांसद ने की पहल, ग्रामीणों संग मिले विभागीय सचिव से


 चांडिल : ईचागढ़ विधानसभा के चितरी गांव के समस्या को लेकर 25 जून को रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ ने ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के साथ रांची स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। सांसद संजय सेठ के साथ मुखिया अभिराम हेम्बम  सहित गांव के ग्रामीण का एक दल उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि ग्रामीणों ने सांसद को ईचागढ़ प्रखंड के पाटपुर से चितरी गांव तक पक्की सड़क बनाने का एक लिखित आवेदन दिया था। विगत दिनो सांसद संजय सेठ ईचागढ़ विधानसभा के विस्थापित क्षेत्रों के दौरे के दौरन चितरी गांव भी गये थे जहां उस गांव के महिलाओं ने सांसद संजय सेठ को पाटपुर से चितरी तक सड़क बनाने का आग्रह किया था। जिसपर सांसद ने ग्रामीणों से वादा किया था की उक्त स्थान पर सड़क निर्माण के लिए बहुत जल्द संबंधित पदाधिकारियों से मिलकर समस्याओ को दूर करने का प्रयास करेंगे।

सांसद संजय सेठ मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए ग्रामीणों के साथ ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड के सचिव मनीष रंजन से मिले तथा ईचागढ़ विधानसभा के पाटपुर से चितरी गांव तक पक्की सड़क बनाने का आवेदन दिया। ग्रामीण विकास सचिव ने सांसद से कहा प्राथमिकता के आधार पर इसे अविलंब बनाने का प्रयास किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments