इंचागढ़ में हाथी का तांडव
चांडिल : सरायकेला जिला के इचागढ़ थाना क्षेत्र में विगत कई दिनों से हाथियों का उत्पात थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार इचागढ़ मैं हाथी द्वारा घरों को अपना निशाना बनाया जा रहा है इस तरह देखा जाए तो इचागढ़ थाना क्षेत्र में हाथी की समस्या आतंक का पर्याय बन गया है।
हाथियों द्वारा रोज-रोज घरों को तोड़ने और घरों में रखे अनाजों को चट कर जाने के दौरान घरो के अंदर घुस आने की वजह से ग्रामीण अब अपने घरों में रहना भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बता दे की रविवार की तड़के 3बजे इचागढ़ क्षेत्र के हाराद गांव में हाथियों के झुंड से बिछड़े हुए एक हाथी ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया इस दौरान हाथी ने एक घर को तोड़ दिया। घर की दीवार के टूट कर गिरने से उस कमरे में सोई हुई 5 वर्षीय प्रीति लोहार और 2 वर्षीय खुशबू कुमारी उस मलबे में दब गई। वहीं ग्रामीणों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद हाथी को भगाने और करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद उक्त दोनों बच्चियों को मलबे से बाहर निकाला गया दोनों बच्चे डर से बेहोश थे। दोनों बच्चियों को मिलन चौक स्थित नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार कराने के बाद इचागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां दोनों बच्ची इलाजरत है।
शादी घर मे छतिग्रस्त सामग्री
वही दूसरी तरफ हाराद गांव निवासी कुंभकार लोहार का घर भी हाथी ने तोड़ दिया जिनकी बेटी की शादी आज रविवार को होनी थी और बेटी को देने के लिए घर में रखा अलमीरा, ड्रेसिंग टेबल, बक्सा आदि भी दीवार में दबने से क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने उक्त घटना की जानकारी दूरभाष से वन विभाग को दी और घायल बच्चों के चिकित्सीय सुविधा सहित क्षतिग्रस्त के मुआवजा की मांग करी।


0 Comments