BRC चांडिल से मैथ्स किट वितरण करने को लगाया गया केम्प, प्रखंड के 199 स्कूलों से पहुंचे प्रभारी शिक्षक

 

मेथ्स किट प्राप्त करते शिक्षक

चांडिल : प्रखंड संसाधन केंद्र चांडिल में मंगलवार को प्रखंड में संचालित कक्षा 1 से लेकर कक्षा आठवीं तक के कुल 199 सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन हेतु मैथ किट और सहयोगी पोस्टर शिक्षा विभाग की ओर से उपलब्ध कराया गया है जिसका वितरण सह समय सभी विद्यालयों में हो सके इसके लिए चांडिल प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दण्डपात ने चांडिल बीआरसी कार्यालय में एक दिवसीय कैंप लगाकर उक्त सामग्रियों के वितरण करने का निर्देश दिया। इस संबंध में बीईईओ दिनेश कुमार ने बताया कि विगत दिनों ही सरायकेला जिले से हमें यह मैथ किड्स और पोस्टर प्राप्त हुआ है जिसका वितरण सभी विद्यालयों में किया जाना था अतः हम लोगों ने मंगलवार को कैंप लगाकर कीट व पोस्टर का उठाव विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के माध्यम से करना सुनिश्चित किया है। इसी के तहत सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक अपने अपने स्कूल का कीट यहां से प्राप्त कर रहे हैं।

इस कीट के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई करने में बहुत ही सहोलियत होगी। ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के कारण पिछले वर्ष से ही सभी विद्यालयों में बच्चों के पठन-पाठन प्रभावित हैं वही सभी बच्चों के लिए सरकार की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है अब देखना यह होगा कि सरकार के द्वारा दिए गए मेथ्स किट व पोस्टर से बच्चों को पढ़ाई में कितना लाभ पहुंचता है।


चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments