बिजली कनेक्शन देने को JE ने मांगे 10हजार रुपये रिश्वत,महिला ने लगाए आरोप

 धनबाद : जिले के हीरापुर स्थित अजंतापाडा में एक महिला ने बिजली कनेक्शन नहीं मिल रहा है. दरअसल बिजली कनेक्शन के लिए जेई पर दस हजार रुपये की मांगने का आरोप लगाया गया है. महिला ने बिजली विभाग के जेई के पर आरोप लगाते हुए कहा कि, हम बिजली का कनेक्शन लेने विद्युत कार्यालय पहुंचे थे. यहां प्रदीप कुमार दास और रितेश नाम के कर्मचारी बिजली ऑफिस में काम करते हैं. महिला ने आरोप लगाया है कि उन्होंने दस हजार रुपये की मांग की है. साथा ही पैसे नहीं देने पर बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जाएगा. महिला ने कहा कि हम ये बात मोबाइल में रिकॉर्ड करने लगे, तो हाथ से मोबाइल जमीन पर पटक दिया और हमारे साथ दुर्व्यवहार किया।



महिला का कहना है कि उनका जमीन माझी लैंड है, जो कोलकाता से बनाया गया है. इसी के जमीन पर फर्जी तरीके से रवि सिंह के द्वारा कागज बनाए जाने का आरोप लगाया. जमीन के कागजात देने के बावजूद कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। अगर उनको बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जाता है, तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी किया जाएगी।

Post a Comment

0 Comments