चांडिल थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के पास एक अनियंत्रित कार एनएच-33 किनारे स्थित कैनाल में जा गिरी


  चांडिल : थाना क्षेत्र के आसनबनी पंचायत अंतर्गत रामगढ़ गांव के पास nh-33 सड़क पर बन रहा कैनाल में रविवार को एक अनियंत्रित कार हादसे में कार में सवार एक महिला समेत दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। सभी मृतक रांची के हटिया के रहने वाले हैं। जबकि कार में सवार सोनारी निवासी सतीश चक्रवर्ती बच गया। मृतकों में सुजीत होरो, विवेक टोपनो  और मेघारानी ढेंगरा शामिल है। वही घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे। इधर चांडिल पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद सभी को कैनाल से बाहर निकाला गया। क्रेन के माध्यम से कार को भी कैनाल से बाहर निकाला गया।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300

Post a Comment

0 Comments