AJSU का केंद्रीय सचिव हरेलाल माहतो बंगाल से हुआ गिरफ्तार,पुलिस टीम हमला मामले में था फरार

 

AJSU केंद्रीय सचिव हरेलाल माहतो

चांडिल : सरायकेला जिला पुलिस ने आजसू के केंद्रीय सचिव एंव इचागढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी रहे हरेलाल महतो को पश्चिम बंगाल के दीघा से गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि हरेलाल के खिलाफ नीमडीह थाना अंतर्गत बामनी गांव में पूजा के दौरान कोविड-19 गाइडलाईन का उल्लंघन करते हुए बड़ी संख्या में भिड़ एकत्रित कर मेला लगाने और पुलिस पार्टी पर हमला करने के लिए ग्रामीणों को उकसाने के मामले में वारंट था।
बताया गया है कि हरेलाल महतो मोबाइल सिम बदल कर दीघा में छुपते- छुपाते रह रहा था। हालांकि, उसकी चालाकी काम नहीं आइ एवं पुलिस ने जाल बिछाकर उसे दबोच लिया है और अब हरेलाल को पुलिस टीम दीघा से गिरफ्तार कर सरायकेला के लिए रवाना हो गइ है। यहां पहुंच उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। हालांकि, हरेलाल की गिरफ्तारी की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments