आजसू प्रखण्ड कमिटी के पुनर्गठन कार्यक्रम
चांडिल : आजसू पार्टी केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर नियुक्त प्रभारियों द्वारा इचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चारो प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन शुरु किया गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को कुकरू प्रखंड के जानुम पंचायत भवन में कोविड-19 गाइडलाईन के नियमों का पालन करते हुए आज तो पार्टी द्वारा एक बैठक रखी गई जिसमें प्रखंड प्रभारी देवराज महतो अजय महतो भोला महतो एवं वासु प्रमाणिक की उपस्थिति में कुकड़ो प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो एवं सचिव सुकन महतो का चुनाव किया गया इधर प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद अरुण महतो ने कहा कि वह पार्टी के संविधान के अनुसार कार्य करेंगे एवं पार्टी के विचार जन-जन तक पहुंचाएंगे उन्होंने अभी तत्काल अगस्त में होने वाली पार्टी कार्यक्रम की तैयारी में संपूर्ण सहयोग देने की बात कही।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300

0 Comments