साकची टीनासेड स्थित BJP कार्यालय में युवक ने खुद को मारी गोली,मौत। पुलिस कर रही हर पहलू पर जाँच

 


जमशेदपुरः साकची टीना शेड सब्जी बाजार स्थित बीजेपी कार्यालय में गोली चलने की खबर से हड़कंप मच गया। पता चला कि बाजार में टेकरी का काम कर रहा सुरंजन मिश्रा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इधर गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों सहित भारतीय जनता पार्टी के कई नेता मौके पर पहुंचे तथा तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। सिटी एसपी सुभाष चंद्र अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में लग गए हैं।

बताया जाता है कि सुरंजन मिश्रा साकची सब्जी मंडी में लाइन टेकरी और सब्जी की खरीद-बिक्री का काम करता था। उसके आत्महत्या के कारणों के बारे में बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद और कोई लड़की से संबंध के कारण उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटना पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने खेद जताया है। दूसरी तरफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बिहार की प्रेमिका से वीडियो कॉलिंग पे बात कर रहा था इसी दौरान उसने खुद को गोली मार ली। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments