चांडिल रथयात्रा में पहुंचे विधायक साबित माहतो व सरयू राय, भक्तों ने रथ खींच क्षेत्र में खुशहाली की कामना की

 

चांडिल रथयात्रा में भक्तों द्वारा रथ खींचते हुए

चांडिल : सरायकेला जिला के चांडिल स्थित पंच दशनामी जूना अखाड़ा साधु बांध मठिया में आषाढ़ शुक्ल पक्ष के दिन हल्की बारिश के बीच महाप्रभु जगरनाथ स्वामी की जयकारे के साथ बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलभद्र की रथ यात्रा निकाली गई। सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत इस वर्ष परंपरा का सिर्फ निर्वहन किया गया। मठ प्रांगण में ही भक्तों ने आस्था की डोर खींचा ओर रथ को मठिया के अंदर ही परिक्रमा करा कर पुनः मंदिर में स्थापित किया गया।

बता दे कि सोमवार की सुबह में महाप्रभु जगन्नाथ जी का महाआरती और पूजन किया गया फिर प्रभू को भोग लगाया गया। साथ ही भक्तों के बीच अटका प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान इंचागढ़ की विधायक मठिया पहुंच प्रभु के दर्शन किये और रथ को खींच क्षेत्र की खुशहाली की कामना की साथ में JMM के केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रथ खींचते सरयू राय

वही दूसरी तरफ जमशेदपुर विधायक सरयू राय भी मठिया मंदिर, चांडिल पहुंच भगवान जगन्नाथ प्रभु के पास माथा टेका ओर कोरोना महामारी से जल्द मुक्ति देने की प्रार्थना की इस दौरान पत्रकारों द्वारा सावन में मंदिरों का पट खोलने को लेकर JMM सरकार की मनसा पर पूछे गए सवाल पर उनकी प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा कि देश मे PM ओर राज्य में CM कोरोना महामारी की गम्भीरता को देख रहे है वे सरवोसर्वा है उनके द्वारा दिये आदेशो का आमजन को पालन करना चाहिए।

इधर , रथयात्रा को लेकर भक्तों में काफी उत्साह था। हालांकि, चांडिल बाजार में रथयात्रा के भ्रमण नहीं होने से काफी संख्या में भक्त रथयात्रा देखने से वंचित रह गए। बता दे कि जूना अखाड़ा के अन्तराष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पारडीह काली मंदिर के महंत श्री विद्यानंद सरस्वती के देखरेख में प्रभु श्री जगरनाथ स्वामी की रथयात्रा निकाली गई। वही अब 20 जुलाई को घूरती रथयात्रा होगी। ज्ञात हो कि सोमवार को रथयात्रा कार्यक्रम के दौरान जूना आखड़ा के अन्तराष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्यानंद सरस्वती, चांडिल महन्त श्री इन्द्रानंद सरस्वती, पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय, इंचागढ़ विधायक सविता महतो, जीप सदस्य मधु गोराई, चांडिल उप प्रमुख प्रबोध ओराँव, उप मुखिया सन्तोष राय, राजेश पसारी, महेश कुंडू, नितेश तिवारी, दिवाकर सिंह, अनंतो अड्डेय, आशीष कुंडू  समेत कई भक्तों ने रथयात्रा का डोर खिंचा तथा क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।


चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

9155545300

Post a Comment

0 Comments