चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सभी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन की किल्लत से चांडिलवासी हो रहे परेशान

चांडिल डेमरोड स्थित टीकाकरण केंद्र

 चांडिल : कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण को ही मुख्य हथियार बताया गया है। लेकिन चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सभी टीकाकरण केंद्रों पर टिके की किल्लत से चांडिल वासी परेशान हो रहे हैं। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर टिका लेने आए लोग निराश होकर अपने-अपने घर लौट गए। टीका लेने आए लोगों ने बताया कि वे टिका की दूसरी डोज लेने आए थे लेकिन टीका ही नहीं है जिससे काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कई टीकाकरण केंद्रों पर टिका दिया जा रहा है जहां वैक्सीन की आपूर्ति नहीं होने के कारण टीकाकरण केंद्र गुरुवार को बंद रहे। उन केंद्रों से लोग मायूस होकर घर लौट रहे हैं वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि 3 जुलाई के बाद कोविशिल्ड वैक्सीन की आपूर्ति की जा सकती है जिसके बाद सकेंड डोज वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया जा सकता है।
डॉ0 सोमेन्द्र हांसदा,चांडिल

इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सोमेंद्र हांसदा ने बताया कि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है इसीलिए इस पर अभी जल्दबाजी में कुछ कहना सही नहीं होगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीन की कमी को लेकर लोगों को जो परेशानी हुई है उसे दूर करने के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आज कोई भी वैक्सीन नही रहने के कारण सभी टीकाकरण केंद्र बन्द थे। वही देर शाम को-वैक्सीन की 300डोज मिलने के बाद सभी केंद्रों पर 50-50 डोज भेजकर 18+ वालो के लिए कल से टीकाकरण केंद्र खोल दिया जाएगा। मगर सकेंड डोज लेने वालों को अभी इंतज़ार करना पड़ेगा। ज्ञात हो कि विगत बुधवार को चांडिल डेम रोड स्थित टीकाकरण केंद्र पर मात्र 30 लोगों को ही टिका दिया गया बाकी लोगों को निराश होकर ही घर लौटना पड़ा था।  गौरतलब हो कि जमशेदपुर के निजी अस्पतालों में भी आप वैक्सीन ले सकते हैं शहर के कई क्लिनिको में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है इन केंद्रों में सरकार के द्वारा तय किए गए शुक्ल पर वैक्सीन दी जा रही है। जहाँ अधिकतर केंद्रों पर कोविशिल्ड वैक्सीन उपलब्ध है।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments