जाँच करते DSP
चांडिल : थाना क्षेत्र के भालुकोचा निवासी 21वर्षीय वीरोजा कुम्हार की शनिवार को संदिग्ध अवस्था मे फांसी से लटका हुआ पाया गया। जिसे परिजनों द्वारा आनन-फानन में चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ज्ञात हो कि मृतिका बिरोजा कुम्हारिन गंगुडीह पुनर्वास स्थल की रहने वाली थी। वर्ष 2018 में उसकी शादी भालुकोचा निवासी रुहिदास कुम्हार से हुई थी।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही चांडिल डीएसपी संजय कुमार सिंह एंव चांडिल थाना प्रभारी सनोज चौधरी, PSI अनीता कुजूर अस्पताल पहुंचे ओर डॉक्टर से मामले की जानकारी ली। वही घरवालों से भी पूछताछ की गई। इस संबंध में डीएसपी संजय कुमार सिंह ने पत्रकरो से कहा कि अभी कुछ भी कहना उचित नही होगा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा। चांडिल पुलिस मामले की गम्भीरता से जाँच कर रही है। जो भी मामला होगा जल्द सामने आ जायेगा।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300


0 Comments