कांदरबेड़ा दोमुहानी सड़क पे डोबो के पास अनियंत्रित ट्रक पलटी, चालक हुआ घायल,पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

सड़क किनारे पलटी सीमेंट लदा ट्रक,सामने पुलिस पेट्रोलिंग कार

चांडिल : कपाली ओपी थाना क्षेते अंतर्गत जमशेदपुर दोमुहानी सड़क को एनएच 33 सड़क से जोड़ने वाली कांदरबेड़ा दोमुहानी सड़क मार्ग पर डोबो कमारगोड़ा के पास सोमवार की दोपहर एक तेज़ रफ़्तार से आ रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में जा कर पलट गई। उक्त ट्रक पे सीमेंट की बोरी लदी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे एंव घायल अवस्था मे ट्रक चालक रमेश यादव को ट्रक से बाहर निकाला, पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि चालक बहुत नशे में था एंव सीमेंट लदी ट्रक बोकारो से टाटा स्टील जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक काफी तेज रफ्तार में थी। अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गई। यह ग्रामीण क्षेत्र है व घटना के समय कोई ग्रामीण आसपास मौजूद नही था वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। इधर पुलिस ने नशे की हालत में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300

Post a Comment

0 Comments