आजसू नेत्री रिना माहतो
चांडिल : निर्दोष पति के न्याय और जन समर्थन के लिए जनता के पास जाऊंगी। उक्त बातें हरेलाल माहतो की अर्धांगनी सह आजसू नेत्री रीना माहतो ने कहते हुए बताया कि जनता का अदालत सबसे बड़ा अदालत है। मुझे विश्वास है कि जनता जरूर न्याय करेगी। इस जनअदालत की शुरुवात आगामी बुधवार को अपने मायके से करूंगी।
उन्होंने कहा कि नीमडीह के मुरुगडीह में अपने माता पिता के घर जाऊंगी। मेरे पति ईचागढ़ वासियों की सेवा करते हुए जेल गए हैं और मैं ईचागढ़ विधानसभा की बेटी हूँ। मैं अपने परिवार की मदद से मेरे पति के जनसेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास भी करती रहूंगी। एक महिला सबसे पहले अपने मायके वालों को ही अपना दुख बताती हैं। अतः में भी इस जनअदालत की शुरुवात अपने मायके से करूंगी। मैं क्षेत्र के महिलाओं के पास जाऊंगी। एक महिला ही महिला की पीड़ा को समझ सकती हैं। इसलिए ईचागढ़ के माताओं, दीदियों, बहनों से अपना दर्द साझा करूंगी और निर्दोष पति के न्याय के लिए सभी से समर्थन माँगूँगी। इससे पहले मंगलवार को माता विपदतारिणी की पूजा करूंगी, क्योंकि माता विपदतारिणी हर तरह की दुख को दूर करती हैं। माता से पार्थना करूंगी कि मेरे निर्दोष पति एंव इंचागढ़ के लाल को जल्द से जल्द न्याय मिले और झूठा आरोप लगाकर केस में फंसाने वालों का चेहरा सबसे सामने लाए। मुझे न्याय जरूर मिलेगा इसका मुझे पूर्ण विश्वास है।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300

0 Comments