चांडिल डेम कॉलोनी हत्याकांड मामले में ग्रामीण पहुंचे थाना, प्रशासन को चेताते हुए कहा जल्द न्याय नही मिला तो उतरेंगे सड़को पर


 

चांडिल : सरायकेला जिला अंतर्गत चांडिल थाना क्षेत्र के चांडिल डैम कॉलोनी निवासी आरती गोप की बीती एक जुलाई को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी। इसी मामले को लेकर चांडिल डेम कॉलोनी के ग्रामीण गुरुवार को चांडिल थाना पहुंचे और मृतिका आरती गोप के सास, ससुर और ननद की गिरफ्तारी की मांग की। ज्ञात हो कि पत्नी की हत्या के आरोप में पति रंजीत गोप को चांडिल पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चांडिल थाना पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि मृतिका के ससुराल वालों के द्वारा मृतिका आरती गोप को काफी प्रताड़ित किया जाता था। गिरफ्तारी की मांग को लेकर गांव की महिलाओं ने चांडिल थाना पहुंच कर मृतिका आरती गोप के ससुराल वालों को अभिलम्ब गिरफ्तार करते हुए उक्त हत्याकांड का निष्पक्ष जांच करते हुए आरती गोप को प्रशासन से न्याय दिलाने की मांग की है। वही महिलाओं ने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो ग्रामीणों द्वारा मृतक आरती गोप को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरकर सरकार से न्याय दिलाने की मांग करने के लिए बाध्य होना होगा।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments