चांडिल--विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में चावलीवासा पंचायत में किया गया वृक्षारोपण

वृक्षारोपण करते हुए

चांडिल : विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को पूरे झारखंड में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत फलदार पौधा रोपण का शुभारंभ किया हुआ। उसी क्रम में चांडिल अनुमण्डल क्षेत्र के चांडिल प्रखण्ड अंतर्गत चावलिवासा पंचायत के राजशेखर गांगुली एवं हेंसाकोचा पंचायत के खगेन टूडू के जमीन पर फलो के राजा आम का पौधा रोपा गया। इस दौरान वहा उपस्थित पंचायत समिति सदस्य गुरु चरण साव ने जानकारी देते हुए कहा कि यह एक बहुत ही अच्छी योजना है जो मनरेगा से संचालित होता है। इसमें लाभुक को सिर्फ जमीन देना होता है। बाकी मजदूर, पौधा, बाउंड्री, खाद, किटनाशक आदि सबकुछ सरकार देती है। इसके अलावा तीन साल तक देखभाल के लिए लाभुक को 108 दिनों की रोजगार दिवस का मजदूरी भी दिया जाता है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से चावलिवासा पंसस गुरु चरण साव, पंचायत सचिव मकर चंद्र महतो, हेंसाकोचा पंचायत के मुखिया कुनाराम मांझी, पंसस सुशेन मांझी, दौलत बेसरा राजशेखर गांगुली, कार्तिक महतो, आदि उपस्थित थे।

 
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300

Post a Comment

0 Comments