सरायकेला के ईचागढ़ में पातकुम पुलिया पर नक्सलियों के बैनर से लोग दहशत में, नक्सलियों के पोस्टर में गुरिल्ला युद्ध की बात

 

पातकुम पुल पर लगाई गई नक्सली पोस्टर

चांडिल : सरायकेला जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पातकुम पुलिया पर एकबार फिर नक्सलियों ने एक बैनर लगा क्षेत्र में दहशत फैला दी है। बैनर माओवादी संगठन सीपीआई के नाम से लिखी हुई है। बता दे कि उक्त क्षेत्र में लंबे समय के बाद बैनर मिलने से इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक पातकुम पुलिया पर लगाया गये बैनर में माओवादी संगठन सीपीआई के नाम से कपड़े पर हाथ से लिखे बैनर में बांग्ला भाषा में गुरिल्ला युद्ध से संबंधित बातें लिखी हुई हैं। इधर, लगातार हो रही बारिश के बीच पुलिया पर लगे इस माओवादी बैनर से चर्चाओं का बाजार गर्म है। ग्रामीण काफी देर तक इस पोस्टर को आते जाते देखते रहे लेकिन पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगी, बाद में सूचना पाकर पुलिस पहुंची और बेनर को उतार कर कब्जे में ले लिया। वही इस संबंध में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नही हैं।


इससे पहले भी कई बार हो चुकी है पोस्टरबाजी...


इससे पहले भी सरायकेला जिला क्षेत्र में कई बारनक्सलियों द्वारा नक्सली पोस्टर चिपकाकर दहशत फैलाई जा चुकि हैं। बता दे कि इससे पहले पोस्टरबाजी की घटना सितंबर 2020 में घटित हुई थी। जिसमें नक्सलियों ने खरसावां-कुचाई मुख्य मार्ग पर पोस्टर चिपकाया था। इसके अलावे नवंबर 2020 में यशपुर गांव में भी नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया था। हालांकि पुलिस ने इसे शरारती तत्वों की हरकत बता कर पल्ला झाड़ने की कोशिश की थी।


दो साल पहले कुकड़ू हाट में कर दी थी पांच पुलिसकर्मियों की हत्या...


गौरतलब है कि दो साल पूर्व 14 जून 2019 को तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू हाट में पांच पुलिसकर्मियों की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. साथ ही दो एएसआई व तीन पुलिसकर्मियों के हथियार को भी नक्सलियों ने लूट लिया था।


लंबे समय बाद नक्सलियों ने लगाया बैनर...


सरायकेला जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ईचागढ़ में कई दिनों बाद एक बार फिर नक्सलियों के बैनर मिलने से ग्रामीणों में खौफ का माहौल हैं। कोरोना काल के बाद ये पहली ऐसी घटना है जिसमें नक्सलियों ने बैनर लगाकर इलाके में खुद के सक्रिय होने का प्रमाण दिया है।


चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

9155545300

Post a Comment

0 Comments