ज्योत्सना केरकेट्टा
राँची : झारखंड में कोरोना संक्रमण की आड़ में शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने एवं इससे जुड़े लोगों से संबंधित आहितकारी निर्णय लेने के रूप में JMM सरकार की छवि स्थापित होती जा रही है ज्ञात हो कि सरकार द्वारा अन्य सभी क्षेत्रों जैसे रेस्टोर, सिनेमा हॉल बैंक्वेट हॉल स्टेडियम आदि को खोलने का तो निर्णय लिया गया परंतु जब बात शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विद्यालय, महाविद्यालय एवं कोचिंग संस्थानों की आई तो सरकार ने नकारात्मक मनसा के तहत इन संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया। उक्त बातें अखिल झारखंड छात्र संघ के प्रदेश सचिव ज्योत्सना केरकेट्टा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अनलॉक के बीच विद्यालय, महाविद्यालय एवं कोचिंग संस्थानो को बंद रखना दुर्भाग्यपूर्ण है। जब विवाह समारोह में 50 लोगों के शामिल होने की छूट दी जा सकती है सिनेमा हॉल में युवा सिनेमा देखने जा सकते हैं स्टेडियम में युवा खेल का अभ्यास कर सकते हैं और 10 से 8 के बीच बाजार में दुकानें और शॉपिंग मॉल खुल सकते हैं बसों में बैठकर एक जिले से दूसरे जिले भी जा सकते हैं तो क्या अपनी आधी क्षमता के साथ विद्यालय, महाविद्यालय और कोचिंग संस्थान नहीं खुल सकते। इसका जवाब सरकार को देना चाहिए।

0 Comments