हरेलाल की पत्नी रीना महती ने बामनी जाकर जेल भेजे गए लोगो के परिवार वालो से मुलाकात की

 

आजसू नेत्री रीना माहतो ग्रामीणों से बात करते हुए


चांडिल : आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो की धर्मपत्नी रीना महतो ने बुधवार को नीमडीह प्रखंड के बामनी, रूपाडीह, माझीडीह गांव का दौरा किया। इस दौरान रीना महतो ने पुलिस - पब्लिक झड़प के जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है। उन सभी के परिवार वालो से मुलाकात की एंव ग्रामीणों से कहा कि मेरे पति के साथ साथ निर्दोष लोगों को आरोपी बनाया गया है। जबकि मामला बिल्कुल झूठा था मगर राजनीति कर सभी को जेल भेजा गया। यह अन्याय हुआ है। उन्होंने ग्रामीणों से न्याय मांगी और इस दुखद समय में सहयोग की अपील की। इसके अलावा रीना महतो ने कहा कि मेरे पति की जबतक रिहाई नहीं हो जाती हैं, तबतक मैं ईचागढ़ की जनता के साथ खड़ी हूँ और मेरे पति द्वारा शुरू किए सेवा कार्य को हर संभव सुचारू रखने की कोशिश करूंगी। इससे पूर्व रीना महतो चालियामा के जाहिरटांड़ में पारा शिक्षक परेश प्रमाणिक के परिवार से मुलाकात की एंव उनके परिवार वालों को ढांढस बंधाया। ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह पारा शिक्षक परेश प्रमाणिक की आकस्मिक निधन हो गई थी। इस मौके पर दुर्योधन गोप, अजय सिंह, राजकिशोर महतो, गणेश महतो, आस्तीक दास, विकास मंडल, गिडू महतो, पवन गोराई आदि मौजूद थे।


चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

9155545300

आपसब झारखण्ड के हर जिले की खबर से अपडेट रहने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल Sunrise Breaking News पे जाकर देख सकते है।

यहाँ लिंक से भी न्यूज़ चैनल पर जा सकते है।

👇👇👇👇👇👇👇

https://youtube.com/c/SunriseBreakingNews

Post a Comment

0 Comments