चांडिल : विती रात अपने झुंड से बिछड़ जाने के बाद एक जंगली हाथी ने चांडिल के उरमाल पंचायत अंतर्गत दिनाई गांव में जमकर उत्पाद मचाया। झुंड से बिछड़ कर हाथी ने पहले राधामोनी सिंह मुंडा का मकान तोड़ दिया व सामान को तहस-नहस कर दिया। तो वही काशी नाथ माहतो का कटहल पेड़ को उखाड़ दिया जिसके बाद नव प्राथमिक विद्यालय,पुरानडिह का खिड़की तोड़ वहां रखे कई बोरी चावल चट कर गया।
इधर, देर रात को हाथी आने की सूचना पर ग्रामीणों द्वारा मिलकर मशाल जलाने एवं पटाखे फोड़े जाने के बाद हाथी को गांव से खदेड़ दिया गया। इधर घटना की सूचना बीजेपी नेता शिवेशवर महतो को लगी तो उन्होंने गांव का जायजा लिया एंव घटना की सूचना वन विभाग को दी। उन्होमे कहा कि आये दिन दिनाई गांव में हाथियों द्वारा उत्पात मचाया जाता रहा है। जिसकारण हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान एवं भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300
आपसब झारखण्ड के हर जिले की खबर से अपडेट रहने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल Sunrise Breaking News पे जाकर देख सकते है।
यहाँ लिंक से भी न्यूज़ चैनल पर जा सकते है।
👇👇👇👇👇👇👇
https://youtube.com/c/SunriseBreakingNews

0 Comments