भईया कहने पर थानेदार का भड़कना महका पड़ा, किये गए लाइन हाजिर

 Ranchi:  भैया कहने पर गाली-गलौज करने व जेल भेजने की धमकी देने वाले रातू थानेदार राजीव रंजन लाल लाइन हाजिर कर दिए गए हैं. SSP सुरेंद्र कुमार झा ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया। ज्ञात हो कि धमकी व गाली-गलौज की ऑडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले की जांच का आदेश दिया था. डीएसपी मुख्यालय टू प्रवीण कुमार सिंह ने मामले की जांच कर एसएसपी को रिपोर्ट सौंपी थी. रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी ने थानेदार पर कार्रवाई की।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पूर्व डीएसपी रामेश्वर उरांव के घर में ओम शंकर ने बालू गिराया गया था, जिसकी कीमत भी उन्होंने उसे दी. लेकिन रामेश्वर उरांव के घर में गिराये गये बालू में मिटटी का काफी अंश होने पर उन्होने इस संबंध में बालू गिराने वाले ओम शंकर गुप्ता से बात की. उन्होंने बालू को वापस करने को कहा।

मगर ओम शंकर ने बालू उठाने ओर नया बालू गिराने से साफ इंकार कर दिया. इसके बाद रामेश्वर सीधे रातू थाना पहुंचे और थानेदार से इसकी शिकायत की। रातू थाना के इंस्पेक्टर राजीव रंजन लाल ने जब इस संबंध में ओम शंकर गुप्ता से बात की तो उसने भइया शब्द का इस्तेमाल कर दिया, जिससे इंस्पेक्टर को गुस्सा आ गया और उन्होने गाली का प्रयोग करते हुए रातू थाना आने की बात कही। इसका ऑडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पे वायरल हुई थी. वायरल होने के बाद मामले में SSP द्वारा कार्यवाही की गई है।

Post a Comment

0 Comments