राँची : सांसद संजय सेठ ने ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में दो सड़कों के निर्माण को लेकर राज्य के पथ निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिखा है। सचिव को लिखे पत्र में सांसद श्री सेठ ने कहा है कि ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में रंगामाटी से लेकर टीकर रोड, जिसकी कुल लंबाई 8.1 किलोमीटर है; इसका निर्माण अति आवश्यक है। इस सड़क पर बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता आवाजाही करती है। सड़क की बदहाल होती स्थिति के कारण नागरिकों को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है। वहीं एन. एच. 32 पर चांडिल रेलवे 2 नंबर फाटक के समीप से पीतकी बाईपास रोड निर्माण को लेकर भी सांसद ने पथ निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिखा है। सचिव को लिखे पत्र में श्री सेठ ने कहा है कि माननीय रघुवर दास जी के मुख्यमंत्री काल में इस सड़क को तकनीकी स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। लगभग 4.075 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण जनहित में अति आवश्यक है। इसलिए प्राथमिकता के आधार पर इन सड़कों का निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि यह दोनों ही सड़कें ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के आवागमन के लिए बहुत आवश्यक है। इस क्षेत्र के लोगों की जीवन रेखा बनी यह सड़क, जिस पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। ऐसी स्थिति में इस सड़क का निर्माण अति आवश्यक है। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र इस सड़क निर्माण के लिए कहा है।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

0 Comments