चांडिल : सरायकेला जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चांडिल स्टेशन के समीप रहनेवाले शशि भूषण गोप एवं उसकी पत्नी श्रीमत देवी ने मंगलवार अहले सुबह धारदार हथियार से एनएच 32 उगडीह के पास चांडिल कुम्हार पाड़ा निवासी सुबिता कुम्हारीन का गला काटकर हत्या कर दी। मामले की जानकारी तब हुई जब शाम को शशि भूषण गोप मृत महिला का सिर एक बैग में भरकर घूम रहा था। खबर लगते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना नीमडीह पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नीमडीह पुलिस मामले की की गम्भीरता को देखते हुए छानबीन में जुट गई और मृत महिला के शव को बेग सहित बरामद किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल DSP संजय कुमार सिंह ने बताया कि शशि भूषण गोप कमजोर दिमाग का है। और शशि भूषण गोप अपनी पत्नी श्रीमत देवी के साथ मिलकर ही धारदार हथियार से सुबीता कुम्हारीन की हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि निमडीह पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के कुछ घण्टो के अंदर ही हत्याकांड में संलिप्त दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि शशि भूषण गोप एवं उसकी पत्नी श्रीमत देवी से कुछ दिन पहले सुबिता कुम्हारीन के साथ झगड़ा हुआ था। उसी को लेकर दोनों ने उसकी हत्या कर दी। श्री सिंह ने बताया कि हत्यारा शशि भूषण गोप अभी कुछ दिन पूर्व ही जेल से रिहा हो आया था।
बता दे कि मृतिका सुबीता कुम्हारिन चांडिल स्थित कुम्हारपारा निवासी गुरुचरण कुम्हार की दूसरी पत्नी है। जिससे उन्हें दो पुत्र भी है। घटना के बाद मृतिका के छोटे पुत्र फुचरु कुम्हार ने की कटे हुए सिर को देख उसकी पहचान सुबीता कुम्हारिन के तौर पर किया। उक्त घटना के बाद जब मृतिका के पति से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृतिका का विवाह के बाद से ही चालचलन ठीक नही रहने ओर अत्यधिक शराब का सेवन करने के कारण ही वह पिछले 7 वर्ष पहले ही घर छोड़कर चली गई थी जिसके बाद पति गुरुचरण ने उसका सामाजिक रीति रिवाज से पिंडदान कर दिया था। उसके बाद से उनका या उनके परिवार का उससे कुछ लेना-देना नही है।
बहरहाल निमडीह पुलिस की ततपरता से महज कुछ घण्टो में ही इस घटना का पटाछेप हो गया।
इधर ज्ञात हो कि चार जुलाई 2018 को भी सरायकेला में एक स्कूल में घुसकर सनकी ने शिक्षिका की गर्दन काटी थी। ओर कटा सिर लेकर सड़को पे घूम रहा था। एंव पुलिस को देख रास्ते में एक जगह मृतका का सिर छोड़कर वह भाग गया, पुलिस उसे छह घंटे के बाद पकड़ पाई थी।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

0 Comments