इंचागढ़ वासियों निराश न हो, विरोधियों का मायाजाल टूटेगा हमारे जननेता हरेलाल माहतो छूटेगा-रीना

 

आजसू नेत्री रीना माहतो

चांडिल : आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव व इंचागढ़ क्षेत्र के जननेता सह समाजसेवी हरेलाल माहतो की लोकप्रियता ओर जनसेवा के कार्यो से सत्ता पक्ष घबरा गई है। एंव सत्ता पक्ष द्वारा साजिश कर झूठा मुकदमा में हरेलाल को फंसाया गया है उक्त बातें आजसू नेत्री रीना महतो ने कही उन्होंने कहा कि नीमडीह के बामनी में जिस दिन घटना घटी, उस पूरे दिन हरेलाल महतो ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में थे इसके हजारों गवाह है। इस तरह के झूठे मुकदमे से हम डरने वाले नहीं है।  इस झूठे मुकदमे का जल्द ही पर्दाफाश होगा वही विरोधियों की हर साजिश नाकाम होगी। रीना ने कहा ईचागढ़ की जनता समझ रहीं हैं कि आज जब एक स्थानीय भूमिपुत्र जननेता जनता की सेवा को आगे आया है तो बाहरी विरोधियों ने षड्यंत्र रचकर इनके हौसलों को तोड़ने का काम किया है। जो कि इनकी नापाक मनसा कभी पूरी नही होगी। मैं ईचागढ़ विधानसभा की जनता के साथ खड़ी हूँ, मैं भी ईचागढ़ की बेटी हूँ। कार्यकर्ता और समर्थक निराश न हों, हम लड़ेंगे और जीतेंगे। सत्ता पक्ष के झूठे मुकदमे के खिलाफ हमसभी मिलकर जोरदार आंदोलन करेंगे। साथ ही जिस तरह से हरेलाल महतो जनता के बीच रहकर जनता के सुख दुख में खड़े रहते है, अब उनके इस जनसेवा के कार्यों को मैं आगे बढ़ाने का काम करूंगी।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments