मृतिका के घर जांच करते थाना प्रभारी
चांडिल : चांडिल थाना क्षेत्र के चांडिल डैम कोलोनी में एक नवविवाहिता 21 वर्षीय आरती गोप की मौत हो गई। आरती गोप के पति एवं नन्द के अनुसार कैसे मौत हुई ये जानकारी नहीं है। लेकिन पोड़सी के अनुसार आरती गोप का प्रेम विवाह रंजित गोप के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही मृतिका आरती गोप को उसकी सास, पति एवं नन्द द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी दौरान पिछले 6-7महीने पहले भी आरती के साथ मारपीट हुई थी। जिसके बाद मामला चांडिल थाना तक पहुंचा और बाद में दोनों पक्ष ने राजीखुशी से एक साथ रखने की बात लिखीत में थाना को दिया।
मृतिका आरती की शादी के वक्त की फोटो
बता दे कि आरती गोप कुकड़ू प्रखंड के बाबुडीह की रहने वाली थी । दो साल पहले वर्ष 2018 में गांव वालों ने आरती गोप एवं रंजित गोप के छिपकर मिलने के दौरान पकड़ कर मंदिर में शादी करा दिया गया था। इस शादी से रंजित गोप के मां एवं बहन खुश नहीं थी ओर घर में घुसने नहीं दिया था। आरती गोप दुसरे के घर में रहती थी। ओर खाना खाने पति के घर जाती थी। थाना में समझौता होने के बाद से आरती सभी के साथ घर पर ही रहने लगी थी। जिसके कुछ दिन बाद आज गुरुवार को ये घटना घट गई। आरती गोप के नन्द सुंदरा गोप के अनुसार कल कोई घर पर नहीं था। में सुबह उठ झाड़ू लगा रही थी ओर भाभी गेंट पर बैठी थी इसी दौरान देखा की भाभी हिलने लगी और शांत हो गई मैने माँ और भाई को फोन कर बुलाया। फिर डॉक्टर के पास ले जाया गया, जंहा डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वही ग्रामीणों का कहना है कि मृतिका आरती गोप को घर से निकले नही दिया जाता था उसे एक कमरे में रखा जाता था साथ ही घर से आएदिन मारपीट झगड़े की आवाजें आती रहती थी। सभी पड़ोसी आज सीधे उसे मृत अवस्था मे ही देखा जब उसे बाहर निकाल अस्पताल ले जा रहे थे। इसलिए उनसभी को आसंका है कि आरती गोप की हत्या ससुराल वालों के द्वारा कर दी गई है।जांच व पूछताछ करती पुलिस
वही चांडिल थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी द्वारा बताया गया कि मृतिका आरती गोप का शरीर देखने से पिला लग रहा है। वही शरीर पर बाहर नजर से कही भी चोट के निशान नही है। अतः शव के पोस्टमार्टम ओर मृतिका के घरवालों के बयान के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। अभी आरती के पति सहित ससुराल वाले ओर पड़ोसियों के बयान दर्ज कर लिए गए है।चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।



0 Comments