प्रेस कोनफ्रेन्स करते AJSU नेता
चांडिल : सरायकेला जिला अंतर्गत निमडीह थाना क्षेत्र के बामनी गांव में विगत दिनों कोविड 19 गाइडलाइन का उल्लंघन मामले में शनिवार को पश्चिम बंगाल के दीघा से ईचागढ़ विधानसभा चुनाव 2019 में आजसू प्रत्याशी रहे एवं वर्तमान में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो को सरायकेला जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार देर शाम जेल भेज दिया है। इधर हरेलाल महतो के जेल जाने के बाद राजनीतिक पारा चढ़ गया है। और विरोध प्रदर्शन का दौर भी शुरू हो चुका है। वही आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के निर्देश पर कल 05 जुलाई 2021 सोमवार को सरायकेला जिला एवं ईचागढ़ विधानसभा के सभी गांवों और चौक चौराहे पर हरेलाल महतो की गिरफ्तारी के विरोध में हेमंत सरकार एवं ईचागढ़ विधायक का पुतला दहन किया जाएगा। इसको लेकर आजसू पार्टी की सरायकेला जिला कमेटी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी आजसू कार्यकर्ताओ एवं हरेलाल महतो के समर्थको से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आहवान किया है।
वही दूसरी तरफ रविवार को हरेलाल महतो की गिरफ्तारी पर आजसू पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा कि वर्तमान JMM सरकार अपनी नाकामियां छुपाने और स्थानीय विधायिका के इशारे पर पुलिस अपराधी जैसा बर्ताव करते हुए हरेलाल महतो के बढ़ते जनाधार पर अंकुश लगाने के लिए घृणित मानसिकता से कार्य कर रही है।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

0 Comments