पुतला दहन करते हुए आजसू कार्यकर्ता
चांडिल : आजसू पार्टी केंद्रीय कमिटी के निर्देश पर आज चांडिल प्रखण्ड आजसू पार्टी के द्वारा आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल माहतो की गिरफ्तारी के विरोध में CM हेमन्त सोरेन ओर स्थानीय विधायक साबित माहतो का पुतला दहन चिलगु, शाहरबेड़ा, चांडिल आदि चौक-चौराहों पर किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय सचिव सह ईचागढ़ बिधानसभा के पूर्व प्रत्यासी हरिलाल महतो को राजनीति साजिश के तहत जेल भेजा गया। इसके विरोध में हमलोगों द्वारा झारखण्ड सरकार एंव विधायक का पुतला दहन किया गया है। सरकार उक्त मामले में निष्पक्ष जांच कराते हुए निर्दोष व्यक्तियों को रिहा करें। नही तो आगे भी विरोध जारी रहेगा।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

0 Comments