वर्तमान JMM सरकार में प्रशासन बेलगाम हो गई है। प्रशासन ताकत के दम पर बीजेपी-आजसू कार्यकर्ताओ को परेशान कर रही

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते सांसद संजय सेठ

चांडिल : रांची लोकसभा सांसद संजय सेठ शुक्रवार को सरायकेला उपायुक्त और सरायकेला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर लौटने के क्रम में ईचागढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक साधु चरण महतो के चांडिल स्थित आवास में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहां की वर्तमान जेएमएम सरकार में प्रशासन बेलगाम हो गई है। ताकत के दम पर विपक्षी नेताओं (BJP-AJSU) सहित आम लोगों को दबाया जा रहा है।
उन्होंने ईसागढ़ क्षेत्र में बीते दिनों घटित कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा और आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस बेवजह परेशान कर उन्हें मानसिक प्रताड़ित कर जेल भेजने का षड्यंत्र कर रही है। श्री सेठ ने पत्रकारों को बताते हुए कहा कि सरायकेला एसपी को कुछ मामले से अवगत कराते हुए बताया गया है कि बीते दिनों भाजपा कार्यकर्ता आकाश महतो द्वारा मवेशी तस्करी की सूचना पुलिस की मदद के लिए चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दी गई थी मगर मामले की बगैर जांच किए ही चांडिल थाना प्रभारी द्वारा उक्त मामले में आकाश महतो को ही फंसाते हुए अभियुक्त बना दिया गया, तो वहीं दूसरी तरफ जिला परिषद सदस्य मधुसूदन गोराई को एक अन्य मंदिर मामले में के केस में फसाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। जिसका निष्पक्ष जांच किया जाना चाहिए।
वही बीते दिनों बामनी गांव में घटित घटना में आजसू के केंद्रीय सचिव हरे लाल महतो को बेवजह फंसाते हुए एक षड्यंत्र के तहत जेल भेज दिया गया वह ठीक नहीं है। श्री सेठ ने कहा कि प्रशासन द्वारा इस तरह की कार्यप्रणाली से आम जनता में प्रशासन के प्रति अविश्वास फैलेगा। बामने घटना पर एसपी से कहा कि निर्दोष लोगों को प्रताड़ित ना करें। उक्त घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए बामणी के ग्रामीण डरे हुए हैं पुलिस को चाहिए कि एक खुशनुमा माहौल बनाए ताकि लोग सामान्य जीवन-यापन कर सके वहां डर का माहौल ना हो।
दूसरी तरफ बीते वर्ष के अगस्त माह में घोड़ानेगी के युवक युवती की हत्या कर शव को स्वर्णरेखा नदी में फेंके जाने का मामला को SP के पास उठाते हुए सांसद संजय सेठ ने कहा कि यह बहुत ही जघन्य हत्याकांड का मामला है जिसमें हत्यारे आज तक पकड़े नहीं गए उक्त मामले में पुलिस क्या कर रही है ऐसे मामलों में पुलिस अपनी तत्परता क्यों नहीं दिखाती, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का खुलासा करें। उनके मां-बाप को इंसाफ मिलना चाहिए क्या कारण है कि 1 वर्ष बीतने के बाद भी हत्यारे पकड़ से बाहर है।
इधर सरायकेला जिला उपायुक्त से मुलाकात के दौरान सांसद संजय सेठ ने कहां की इचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की सूचना दी जाए साथ ही क्षेत्र में हो रहे विकास योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों को शामिल करते हुए उन्हें समय पर सूचना दी जाए। उन्होंने कहा इचागढ़ विस क्षेत्र मैं हो रहा है उद्घाटन और शिलान्यास की सूचना सांसद को नहीं देना गलत परिपाटी की शुरुआत का संकेत है सरकारे तो आती जाती रहती है पर विकास कार्यों में गलत परिपाटी की शुरुआत नहीं होनी चाहिए।
प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश कुंडू, दिवाकर सिंह, नितेश तिवारी, युधिष्ठिर महतो, दिलीप महतो, दिपु जायसवाल आदि भी मौजूद थे।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments