NH33 सड़क ज्यादा के समिप हुई दुर्घटना
चांडिल : थाना अंतर्गत ज्यादा के समीप सड़क दुर्घटना में बुलट सवार एक ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा कि राँची टाटा एन एच 33 सड़क पे सोमवार की सुबह लगभग 7बजे एक व्यक्ति बुलेट मोटरसाइकिल से टाटा से राँची की ओर जा रहा था इसी दौरान राँची की तरफ से आ रही एक इनोभा कार जिसपर झारखंड सरकार का बोर्ड लगा हुुआ है की चपेट में आ गया जिससे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसे स्थानियो लोगो की मद्दत से 108 एम्बुलेंस द्वारा TMH अस्पताल भेजा गया। वही इनोभो कार एंव मोटरसाइकिल को चांडिल पुलिस द्वाराा जप्त कर लिया गया है।

0 Comments