चांडिल : विगत दिनों चांडिल डेम कॉलिनी में हुई हत्याकांड जिसमे मृतिका आरती गोप की हत्या मामले में सोमवार को मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतिका के माता-पिता सहित परिजन चांडिल थाना पहुंचे। जहाँ प्रभारी सनोज कुमार ने परिजनों को फटकार लगातेे हुए कहा की एस.पी. के पास जाए। गौरतलब हो कि मृतिका आरती गोप की साजिश रच हत्या करने के मुख्य आरोपी सास आदरी गोप, ननद सुंदरा गोप, बहनोई काली पद गोप ओर जीतू गोप की गिरफ्तारी को लेकर 9 जुलाई को सांसद संजय सेठ के साथ जिला पुलिस अधीक्षक से मृतिका के पिता आर्धेंदू गोप एंव माँ जोबा गोप मिल न्याय की गुहार लगाई थी। जिससे चांडिल थाना प्रभारी काफी खफा है। जिसका प्रमाण सोमवार को देखने को मिला जब मृतिका के परिजन पुनः चांडिल थाना पहुंच न्याय की मांग तो थाना प्रभारी ने सीधे तौर पर कह दिया कि यहा क्या है आपसभी SP के पास जाए। जिससे पीड़ित मृतिका आरती गोप व उसके परिवार को न्याय मिलता नही दिख रहा है।
वही चांडिल पुलिस अनुसंधान कर्ता को जांच के दौरान मृतिका के पति, सास, ननद, बहनोई सहित ससुराल वालो द्वारा प्रताड़ित किए जाने के मृतिका द्वारा लिखित कई पत्र साक्ष्य के रूप में चांडिल पुलिस को सौंपे गए है। जिसके बाद भी हत्यारो व साजिशकर्ता की गिरफ्तारी नही होने से मृतिका के माता पिता सहित परिजन बेटी की हत्या के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी एंव न्याय मांगने सोमवार को चांडिल थाना पहुंचे थे। लेकिन थाना प्रभारी सनोज कुमार के द्वारा फटकार लगाने से आहत परिजन पहुंचे झामुमो के कदावार नेता सुखराम हेंब्रम के पास एंव अपना दुखड़ा सुनाया और मृतिका आरती गोप की दहेज के लिए प्रताड़ित सहित हत्याकांड की पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी। जेएमएम नेता सुखराम हेंब्रम ने आश्वस्त करते हुए कहा आरती गोप हत्या मामले में दोषियों पर अवश्य करवाई होगी। आपको न्याय मिलेगा मेरा भरोसा रखें।
जिसके बाद मृतिका के पिता आर्धेदू गोप ओर माँ जोबा गोप ने सुवर्णरेखा होटल में प्रेसवार्ता कर उन्होंने कहा मेरी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रंजीत गोप, सास आदरी गोप ,ननद सुन्दरा गोप, बहनोई काली पद गोप एंव जीतू गोप ने साजिश कर उसे जहर खिलाकर हत्या की है। प्रताड़ना का प्रमाण उसके द्वारा लिखे पत्र से भी हो रहा है। इसलिए सभी परिजन सोमवार को उपरोक्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का मांग करने एंव न्याय मांगने चांडिल थाना पहुंचे थे। लेकिन चांडिल थाना प्रभारी सनोज कुमार ने फटकर लगते हुए कहा जाए सरायकेला एसपी के पास। इस तरह के बात से सभी परिजनों को गहरा दुख पहुंचा है। उन्होंने कहा कि एक तो बेटी चली गई वही न्याय के लिए दर दर भटकना पर रहा है। इससे बड़ा पहाड़ क्या हो सकता है। वही अर्धेदु गोप ने कहा कि न्याय मिलने में देर हो सकती है अंधेर नही हो सकती, हमें कानून पर पूरा भरोसा है हत्यारो को एक न एक दिन सजा जरूर मिलेगी।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300


0 Comments