चांडिल डेमरोड स्थित TVS शोरूम
चांडिल : खुशखबरी चांडिल ओर आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं और बाइक राइडर के सोखीन लोगो के लिए अब चांडिल डैम रोड स्थित एसबीआई बैंक के सामने माँ पूनम ऑटोमोबाइल टीवीएस बाइक शोरूम खुल गया है। बता दे कि चांडिल में टीवीएस बाइक शो रूम व सर्विस सेंटर खुल जाने से चांडिल, नीमडीह, कुकड़ू व ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के लोगो को जमशेदपुर व रांची के टीवीएस शो-रूम पर निर्भरता कम हो जाएगी। वही चांडिल में टीवीएस शो रूम के रूप में सेल्स और सर्विस खुल जाने से क्षेत्र के लोगो मे काफी खुशी देखी जा रही हैं। वही टीवीएस शोरूम के साथ साथ वाशिंग की सुविधा भी ग्राहकों को मिलेगी।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

0 Comments