शेरसा वॉलीबॉल क्लब चांडिल ने जीती प्रतियोगिता, में 12 टीमों ने लिया हिस्सा

पुरस्कृत करते समाजसेवी राकेश वर्मा

 चांडिल : निमडीह प्रखंड अंतर्गत चांडिल स्टेशन के पास स्थित उगडीह मैदान में 75वाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शेरसा वॉलीबॉल क्लब चांडिल की ओर से एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया। सभी के बीच प्रतियोगिता खत्म होने के बाद फाइनल मुकाबला शेरसा क्लब चांडिल बनाम गम्हरिया के बीच खेला गया। जिसमें शेरसा क्लब चांडिल की टीम विजेता बनी।

विजेता टीम को मुख्य अतिथि में उपस्थित समाजसेवी राकेश वर्मा के हाथों नगद पांच हज़ार रुपये एंव उपविजेता टीम गम्हरिया की टीम को नगद तीन हज़ार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया।


चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

9155545300

Post a Comment

0 Comments