बता दे कि उक्त सड़क दुर्घटना में घायल हुए बाइक सवार टाटा से चांडिल की ओर आ रहे थे इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो चिलगु के समीप बन रहे पुल के एक तरफ के गड्ढा में अचानक जा गिरे। बाइक इतनी रफ्तार में थी कि बाइक का आगे का चक्का टूट कर अलग हो गया।
इधर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि एनएच 33 निर्माण बीरबल की खिचड़ी हो गई है। वही एनएचएआई के लापरवाही के कारण ऐसी सड़क दुर्घटनाए आये दिन हो रहीं है। बता दे कि चिलगु-शहरबेड़ा के बीच एनएच33 सड़क पर एक तरफ पुल का निर्माण कार्य चालू है। वही पुल को आवाजाही के लिए बंद नहीं किया गया है। साथ ही पुल के एक तरफ सड़क नहीं भरने के कारण गड्ढा है, जिस कारण ही कोई अनजान बाइक सवार आने पर वह गड्ढे में गिरकर घायल हो रहे हैं। जिसे जल्द ही ठीक नही कराया गया तो आगे भी दुर्घटनाओं के होते रहने से इनकार नही किया जा सकता है।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300
0 Comments