घटनाक्रम के अनुसार बुधवार शाम तकरीबन 6:00 बजे भीड़भाड़ वाले चांडिल बाजार मुख्य सड़क किनारे एक दुकान के सामने दो युवतियां आपस में जमकर झगड़ते नजर आई, जिसे एक अन्य युवक और एक युवती छुड़ाते भी दिखे, घटना के कुछ ही देर बाद दोनों युवतियों के बीच झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ ,इधर स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, इससे पूर्व दोनों युवतियां मारपीट कर सभी हदें पार करती दिखी, वही बाद में दोनों युवतियों के साथ मौजूद एक अन्य युवक और युवती के प्रयास से झगड़ रही युवतियों को अलग किया गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा फौरन चांडिल पुलिस को भी सूचित किया गया।
चांडिल डैम घुमने के बहाने हमेशा जमशेदपुर से लड़का -लड़की आती हैं।
इस प्रकार बीच बजार में लड़कियों की झगड़ा से चांडिल ग्रामीण क्षेत्रों में भी असर पड़ सकता है
इधर मामले की जानकारी होने पर चांडिल पुलिस के मौके पर पहुंचने से पूर्व ही युवक और युवतियां वहां से फरार हो गए, हालांकि अब तक पता नहीं चल सका है कि, यह युवक और युवतियां कौन थे और कहां से आए थे, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार यह लोग चांडिल बाजार क्षेत्र के निवासी नहीं थे।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300

0 Comments