नए थान प्रभारी का स्वागत करते हुए
चांडिल : चांडिल थाना में शंभू शरण दास ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। ज्ञात हो कि शंभु शरण दास इसके पूर्व राजनगर थाना में पदस्थापित थे। बता दे कि चांडिल थाना प्रभारी सनोज कुमार के 15 अगस्त से ठीक पहले लाइन क्लोज होने के बाद शंभू शरण दास को चांडिल थाना प्रभारी बनाया गया। जिसके बाद सोमवार को चांडिल थाना पहुंचे और पदभार ग्रहण किया। इस दौरान कई समाजसेवियों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। वही थाना की पी. एस.आइ. अनीता कुजूर ने फूलो का गुलदस्ता भेंट कर नए थाना प्रभारी का स्वागत किया। जिसके बाद नए थाना प्रभारी ने कहा क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना और विधि व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300
0 Comments