निमडीह थाना में प्रतिज्ञा लेते जवान
चांडिल : सरायकेला जिला अंतर्गत निमडीह थाने में ड्यूटी करने वाले पुलिस जवानों ने शुक्रवार को अपने थाना क्षेत्र में मुहर्रम पर्व को देखते हुए सौहार्द का वातावरण बनाने के लिए एक साथ एकजुट होकर प्रतिज्ञा ली यह प्रतिज्ञा नीमडीह थाना प्रभारी अली अकबर खान ने दिलाई इस दौरान थाना प्रभारी अली अकबर खान ने अपने थाना क्षेत्र के लोगों के बीच भाईचारे को कायम करते हुए एक अटूट संबंध आपस में बनाने की अपील की थाना प्रभारी ने गांव के लोगों से अपील करी के वे जाति भाषा और धर्म को भूलकर आपस में तालमेल बनाकर रखें सभी अपने अपने व्यवहारों से लोगों के दिलों में जगह बनाएं। आपसी रिश्तो की मजबूती और प्रेम से बढ़कर कुछ नहीं है।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300
0 Comments