कॉलेज मोड़ के पास अंडरपास बनाने,चांडिल अस्पताल,नाली सफाई सहित कई मांगो को लेकर,ग्रामीणों ने सांसद के साथ कि बैठक।

सांसद को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण

 चांडिल : रांची लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद संजय सेठ शनिवार को सरायकेला जिला मुख्यालय में हुए दिशा की बैठक में भाग लेकर लौटने के क्रम में चांडिल स्थित बाबूर बागान में यहां के स्थानीय समस्याओं के निदान करने को लेकर व्यवसायियों और ग्रामीणों के साथ एक बैठक की। बैठक में कॉलेज मोर के ग्रामीणों द्वारा मुख्य रूप से रेलवे ट्रैक पे अंडरपास का निर्माण की मांग सांसद से की। वही चांडिल नगर व्यवसाय समिति के बैनर तले एक प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय समस्याओं को लेकर सांसद संजय सेठ को ज्ञापन सौंपा। इधर बैठक के दौरान ग्रामीणों ने सैकड़ों यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए कोरोनाकाल के पूर्व चांडिल रेलवे स्टेशन पर रुक रहे ट्रेनों के फिर से ठहराव देने की पहल करने की मांग लेकर एक ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा ग्रामीणों ने प्रतिदिन चांडिल में बाहर से आने वाले सैकड़ों लोगों की सुविधाओं के लिए सुलभ शौचालय के निर्माण, बाईपास सड़क पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, पर्यटकों के लिए पर्यटक स्थलों का सौंदर्यीकरण करने तथा चांडिल चौक बाजार से चांडिल बस स्टैंड और डेम रोड मैं बज-बजाती नालियों की सफाई कराने की मांग रखी।
बैठक को संबोधित करते सांसद
सारी बातों को ध्यान से सुनने के बाद रांची लोकसभा सांसद संजय सेठ ने अगले 3 दिनों के भीतर बाईपास सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाने की बात कही तथा चांडिल बस स्टैंड के पास सुलभ शौचालय के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने को लेकर रेलवे से बात करने का भरोसा दिया। ग्रामीणों एवं व्यवसायियों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि विगत कई वर्षों से चांडिल वासियों की मांग अब पूरा होने जा रही है उन्होंने बताया कि चांडिल के गांगुडीह में बरसों से अधूरे पड़े चांडिल अनुमंडल अस्पताल का अब 9 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वे खुद चांडिल अनुमंडल अस्पताल को चालू कराने के लिए विगत कई माह से स्वास्थ्य मंत्री और सचिव के संपर्क में थे। उन्होंने कहा कि चांडिल के इस अधूरे अस्पताल को चालू कराना मेरी प्राथमिकता में रही है। इसके साथ ही सांसद ने इचागढ़ वासियों के लिए खुशखबरी देते हुए बताया कि चांडिल अस्पताल के जीर्णोद्धार के साथ-साथ पीएम केयर्स फंड से इस अस्पताल में एक ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया जाएगा। इस पर वहां उपस्थित ग्रामीणों ने ताली बजाकर स्वागत किया।

मौके पर सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी, जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, महेश कुंडू, दिवाकर सिंह, आशीष कुंडू, विद्युत दां, बॉबी जालान, नितेश वर्मा, फखरुद्दीन अंसारी, आकाश महतो, राहुल वर्मा, डब्लू, लाली, रूपेश दा आदि उपस्थित थे।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300

Post a Comment

0 Comments