सरायकेला जिला अंतर्गत बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं लगाने वाले शिक्षकों का कटेगा वेतन

 


चांडिल : सरायकेला जिला मुख्यालय में सोमवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में शिक्षा समग्र अभियान एवं मध्यान भोजन योजना सम्बन्धी समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान उपायुक्त ने जिले में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक और अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी जानकारियां दी. बैठक के दौरान उपायुक्त ने वर्ग 1-12 के विद्यालयों के शिक्षकों के द्वारा बायोमेट्रिक उपस्थित दर्ज नहीं करवाने वाले शिक्षकों की वेतन कटौती करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी बीईईओ को निर्देश दिया गया कि 27 अगस्त को सभी विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित करें।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने पाठ्य पुस्तक वितरण की स्थिति को बेहतर पाया। सभी बीईईओ को निर्देश दिया गया कि अपने प्रखंड अंतर्गत प्रधानाध्यापक को कोविड-19 अनुपालन करते हुए बैचवार ऑफलाइन गुरु गोष्ठी का आयोजन करने को कहें। बैठक में यह डाटा रखा गया कि अभी कुल 52,743 बच्चे एप्पल पंजीकृत हैं जबकि 756 बच्चों के द्वारा ही यूजर आईडी बनाया गया है। प्रत्येक शिक्षक के द्वारा 10-10 बच्चों का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने का डीसी ने निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं वार्डन उपस्थित थे।

बैठक में दिए गए अन्य निर्देश...

मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना - वर्ग 1 से 12 के सामान्य बच्चों का लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि शत-प्रतिशत नहीं होने के कारण सभी बीईईओ को वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के शत प्रतिशत बच्चों का 26 अगस्त तक शिक्षा कार्यालय को आंकड़ा उपलब्ध कराने कहा गया है।

बालिकाओं की पोशाक, पाठ्य पुस्तक एवं कॉपी के लिए डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित की जानी है. अभी तक 50 प्रतिशत से कम आंकड़ा जिला को प्राप्त है, 2 दिनों के अंदर संबंधित आंकड़ा जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है।

सभी बीईईओ को निर्देश दिया गया कि रोज 5 विद्यालयों का जायजा लेंगे और बायोमेट्रिक उपस्थिति संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे. साथ ही बच्चों को दिए जाने वाले चावल वितरण की भी जांच करेंगे।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

9155545300

Post a Comment

0 Comments