चांडिल क्षेत्र में जवानों ने निकाली फ्लैग मार्च
चांडिल : चांडिल थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में मोहर्रम को लेकर फ्लैग मार्च किया गया पुलिस बल ने चांडिल के मुस्लिम मोहल्ला, बनिया बस्ती, चौक बाजार, चांडिल मुख्य बाजार और डैम रोड में फ्लैग मार्च निकाला फ्लैग मार्च के दौरान मोहर्रम को देखते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई। इधर, चांडिल पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो और चांडिल थाना प्रभारी शंभू शरण दास के नेतृत्व में पुलिस बल ने चांडिल के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च के दौरान चांडिल मुख्य बाजार और डैम रोड में दुकानदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ दुकानदारों को चेतावनी दी उन्होंने दुकानदारों से कहा कि अपनी दुकानों को सड़क पर नहीं लगाएं इस बार चेतावनी देकर छोड़ रहा हूं अगली बार से अतिक्रमण दिखा तो सीधे कार्रवाई होगी। वहीं दूसरी तरफ इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो एवं थाना प्रभारी शंभू शरण दास ने सड़क पर बेतरतीब तरीके से रखे वाहन मालिकों को भी फटकार लगाई और जताते हुए कहा कि अगली बार से अगर इस तरह वाहन खड़ी रही तो वाहनों को जब किया जाएगा। पुलिस ने सड़क किनारे सब्जी बेच रहे लोगों को आगे से सब्जी बाजार में लगाने का निर्देश दिया। वही चांडिल हॉस्पिटल के पास कई दुकानदारों द्वारा खुलेआम सड़कों तक अतिक्रमण जारी है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार प्रशासन के द्वारा चेतावनी दी गई मगर इन दुकानदारों के सामने इस तरह की चेतावनी ढाक के तीन पात की तरह ढह जाती है। अब देखना यह होगा कि इस बार भी यह चेतावनी सिर्फ मौखिक चेतावनी तक ही रह जाती है या फिर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई होती है। दूसरी तरफ चांडिल मुख्य बाजार और डैम रोड में पुलिस के द्वारा किए गए फ्लैग मार्च और दी गई चेतावनी के बाद दुकानदारों ने सड़क पर रखे अपने सामानों को हटा लिया।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300
0 Comments