NH33 सड़क कांदरबेड़ा के पास ट्रेलर व कंटेनर में सीधी टक्कर, कोई हताहत नही, सड़क रहा जाम


चांडिल : टाटा-रांची नेशनल हाईवे 33 सड़क पर कांदरबेड़ा के पास बुधवार की दोपहर लगभग 12 बजे ट्रेलर ओर कंटेनर में आमने सामने की सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस सड़क दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, दोनों ही वाहन के चालक सुरक्षित हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंटेनर जमशेदपुर से हरियाणा जा रही थी वहीं, विपरीत दिशा यानी रांची से जमशेदपुर आ रही ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। ज्ञात ही कि कांदरबेड़ा के पास जारी ओवरब्रिज के निर्माण के कारण यहां फोर लेन एनएच 33 की एक साइड के सड़क को बंद रखा गया है। जिस कारण एक ही सड़क से दोनों ओर के वाहन आना-जाना कर रहे हैं। इसी दौरान अचानक सामने से वाहन आ जाने से इस तरह के हादसे आयेदिन घटित हो रहे हैं। हादसे के बाद एनएच 33 पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गयी थी जिसे चांडिल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनो वाहनो को अपने कब्जे में लेते हुए जाम हटवाया।


चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

9155545300

Post a Comment

0 Comments