सरायकेला DC कार्यालय में बैठक
चांडिल : सरायकेला जिला समाहरणालय कार्यालय में DC अरवा राजकमल ने विभागीय पदाधिकारियों संग की बैठक। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के ऐसे भवन जो किसी कारण से अभी तक अपूर्ण हैं ओर वहाँ पर स्वास्थ्य व्यवस्था शुरू नहीं हो पा रही है। उन पर विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान DC को जानकारी दी गई कि जिला में 16 स्वास्थ्य भवन अपूर्ण पड़े हुए हैं और लोगों के चिकित्सीय सहयोग के लिए वह भवन उपयोग में नही आ रहा है। डीसी ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को इन सभी भवनों का निरीक्षण कर रिवाईज इस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस्टीमेट में भवन के साथ-साथ पेयजल एवं बिजली की व्यवस्था का भी विवरणी संलग्न करें। जिससे सभी भवनो के लंबित कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कर लोगों के सेवा में चालू किया जा सके।
इधर, डीसी ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल चांडिल का भवन कई वर्षों से अधूरा पडा है, उक्त भवन को प्राथमिकता में रखा जाय। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए स्वास्थ्य विभाग को अस्पताल को पूरा करते हुए भवन में अस्पताल चालू करने को कहा। बैठक में डीसी ने कहा कि जिले के अन्य सीएचसी-पीएचसी के निर्माण कार्य जो किसी कारण से अपूर्ण रह गए हैं उसे प्रारंभ करने के लिए 16 सितम्बर तक रिवाइज इस्टीमेट बनाकर व्यवस्था दुरुस्त करने का जिला प्रशासन कार्य कर रही है। सरकार द्वारा भी स्वास्थ्य व्यवस्था को और दुरुस्त करने हेतु पूर्व के सभी ऐसे भवन जो किसी करणवश अपूर्ण थे उसे भी जल्द से जल्द दुरुस्त कर आमजनों के सहयोग हेतु तैयार करने को कहा गया है। बैठक में डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, अपर नगर आयुक्त नगर निगम आदित्यपुर गिरजा शंकर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300

0 Comments